कलेक्टर ने बीएलओ प्रशिक्षण हेतु निर्वाध विद्युत आपूर्ति के संबंध में अधीक्षण यंत्री को दिए निर्देश

भिण्ड, 08 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने अधीक्षण यंत्री, मप्र मक्षेविवि कंपनी लिमिटेड भिण्ड को आदेशित कर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 जुलाई तक बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी के पालन में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बीएलओ प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसमें 8 एवं 9 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र क्र.11-लहार के बीएलओ का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र एवं सीएम राइज उमावि लहार में, 10, 11 एवं 12 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र क्र.13-गोहद के बीएलओ का प्रशिक्षण महर्षि अरविन्द कॉलेज गोहद में, 11, 12 एवं 13 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र क्र.10-भिण्ड के बीएलओ का प्रशिक्षण शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में, 14, 15, 16 एवं 17 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र क्र.12-मेहगांव के बीएलओ का प्रशिक्षण तहसील कार्यालय मेहगांव में तथा 15, 16 एवं 17 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र क्र.9-अटेर के बीएलओ का प्रशिक्षण शा. आईटीआई भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। अत: उक्त दिवसों में दिए गए स्थान पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु संबंधितों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।