भिण्ड, 07 जुलाई। शहर कोतवाली पुलिस ने रास्ता रोककर गाली गलौच एवं फायरिंग करने के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार गत तीन जुलाई को रात्रि करीब 9.30 बजे बिजली घर के सामने वाटर वक्र्स रोड पर चार बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को रोककर गाली गलौज किया तथा उसके ऊपर फायरिंग कर दी। जिस पर थाना सिटी कोतवाली भिण्ड में अपराध क्र.331/25 धारा 110, 296, 351(3), 324(4), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देशन में उपनिरीक्षक सोहनीश तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस दल ने एक आरोपी को जिला अस्पताल भिण्ड के ट्रॉमा सेंटर से व दूसरे आरोपी को मेला ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो तथा 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड जब्त किया गया।
शस्त्र लाईसेंस किया निरस्त
भिण्ड। जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने राजाभैया पुत्र वैजनाथ सिंह गुर्जर निवासी ग्राम कठवांहाजी थाना गोहद जिला भिण्ड का शस्त्र लाईसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक भिण्ड से कहा कि शस्त्र मय लाईसेंस तत्काल जमा कराया जाना सुनिश्चित कर प्रतिवेदन इस न्यायालय को भिजवाएं।