भिण्ड, 06 जुलाई। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती वाल्मीकि बस्ती में मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री आयोग सदस्य सुनील वाल्मीकि ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अनुच्छेद 370 धारा 35ए हटाने के लिए 1953 में कश्मीर की यात्रा की और यात्रा के दौरान उन्हें जेल में डाल दिया गया। 23 जून 1953 को राहत में तरीके से उनकी मृत्यु हो गई। डॉ. मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमण्डल से इस्तीफा देकर एक देश में दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे का नारा दिया। उन्होंने जनसंघ की स्थापना की जो आज भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर से धारा 370, 35ए को हटाकर उनके सपने को पूरा किया। इस अवसर पर बंटी भारती, अमरदीप, आकाश राठौर, राज कपूर, राहुल, जोगिंदर आदि उपस्थित थे।
भाजपा कार्यालय भिण्ड में मनाई गई डॉ. मुखर्जी की जयंती
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी वार्ड क्र.37 के बूथ क्र.167 पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी को संबोधित किया। जयंती समारोह में जिला महामंत्री मनोज अनंत, जिलामंत्री बजरंग सिंह भदौरिया एवं डॉ. तरुण शर्मा, भाजयुमो के जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित जैन, जिला कार्यालय प्रभारी रोहित शाक्य, सह प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी शेखर खटीक, आशीष जैन, सोनू यादव, अनुज बाल्मिक प्रमुख रूप से शामिल हुए।