भिण्ड, 21 जुलाई। विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भिण्ड के नवल सिंह भदौरिया को मध्य भारत प्रांत का प्रांत मंत्री नियुक्त किया। उनको जलगांव में गत दिवस आयोजित विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय बैठक में प्रांत मंत्री बनाया गया।
नवल सिंह भदौरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरैना के पूर्व संघ चालक भी रह चुके हैं। प्रांत मंत्री बनने पर भदौरिया ने कहा कि संगठन ने मुझे मध्य भारत की अहम जिम्मेदारी सौंपी है, जिसको मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा। उनके प्रांत मंत्री बनने पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।