आलमपुर मे तीन दिन से फाल्ट हो रही विद्युत लाइन

भिण्ड, 06 जुलाई। सेवढा से आलमपुर आई 33 केव्ही विद्युत पिछले तीन दिन से रात्रि में लगातार फाल्ट हो रही है। जिससे आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस उमस भरी गर्मी में सो नहीं पा रहे हैं।
नगर के लोगों का कहना है कि सेवढा से आलमपुर आई 33 केव्ही विद्युत लाइन बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। विद्युत लाइन में लोड सहन करने की बिल्कुल क्षमता नहीं रही। और तो और थोडी सी बूंदाबांदी होने पर विद्युत लाइन फॉल्ट हो जाती है। जिससे आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति कई घण्टों के लिए ठप हो जाती है। लोगों का कहना है कि आलमपुर की विद्युत लाइन पिछले तीन दिन से रात्रि में लगातार फाल्ट हो रही है। जिस कारण लोग रात्रि में सो नहीं पा रहे हैं। लोग इस उमस भरी गर्मी में रातभर जागकर और छतों पर टहल कर रात काट रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिजली मिलने वाले समय में भी बार बार बिजली का आने जाने का क्रम लगा रहता है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन दिनों बिजली की समस्या से बुरी तरह से परेशान है। लेकिन विद्युत वितरण कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी नगर के लोगों की इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान कराने की कोशिश रहे है। मजबूरन आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बिजली की विकराल समस्या से जूझना पड रहा है।