– कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
भिण्ड, 21 जुलाई। जिले के रेखा नगर निवासी संतोष कुमार श्रीवास ने कुछ समय पूर्व जन सुनवाई में आकर निष्क्रिय आधार कार्ड को एक्टिवेट कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आवेदक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ई-गवर्नेंस अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के पालन में ई-गवर्नेंस कार्यालय द्वारा आवेदक की समस्या का निराकरण किया गया।
आवेदक संतोष कुमार श्रीवास ने बताया कि मेरी नातिन राशी श्रीवास का आधार कार्ड लगभग एक वर्ष से डीएक्टिवेट था, जिससे उसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे। जिसके लिए मैंने जनसुनवाई में आवेदन किया था और आज आधार कार्ड को एक्टिवेट करवा कर मुझे उसकी कॉपी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड एक्टिवेट होने से इसका उपयोग कर सकेंगे और अपनी नातिन को महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी दिला सकेंगे। संतोष कुमार श्रीवास ने अपनी समस्या का निराकरण होने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।