ग्वालियर, 06 जुलाई। लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर में शासकीय कार्यालयों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अगस्त से प्रारंभ होगा। लेखा प्रशिक्षण के इच्छुक कर्मचारी 15 जुलाई तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रवेश पत्र का प्रारूप प्रशिक्षण शाला कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।
प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में कर्मचारियों को हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के साथ टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण एवं एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा होना अनिवार्य है। प्रवेश दिनांक को कर्मचारी की एक वर्ष की नियमित शासकीय सेवा जरूरी है। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित शुल्क दो हजार रुपए का चालान जमा करना होगा। प्रशिक्षण के लिए 40 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पर टाइपिंग परीक्षा से छूट का आदेश/ प्रमाण-पत्र कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी किया गया हो तो आवेदन के साथ और आधार कार्ड की प्रतिलिपि स्वयं प्रमाणित कर प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 7 को
ग्वालियर। रबी वर्ष 2024-25 की समीक्षा एवं खरीफ वर्ष 2025 की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक सात जुलाई को सुबह 10 बजे से बाल भवन के सभागार में प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत शामिल होंगे।