भिण्ड, 04 जुलाई। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड ने जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2025 (उत्तराद्र्ध) हेतु 26 जून को कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत मतदान 22 जुलाई मंगलवार को निर्धारित है। अत: जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड मतदान अवधि में शराब दुकानें/ शराब का क्रय-विक्रय बंद रखने के प्राप्त निर्देशानुसार कार्रवाई करें।
दुकानों/ प्रतिष्ठानों/ संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु समुचित सुविधा प्रदाय करें
डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड ने श्रम पदाधिकारी भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि पंचायतों के उप निर्वाचन 2025 पूर्वाद्र्ध के तहत दुकानों/ प्रतिष्ठानों/ संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु समुचित सुविधा आयोग के निर्देशानुसार प्रदान करें।