इकनाली बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 01 जुलाई। जिले की देहात थाना पुलिस ने ग्राम चरथर राड पर बिजलीघर के पास से एक युवक को बारह बोर की इकनाली बंदूक सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25(1-बी) ए आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को देहात पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम चरथर रोड पर बिजलीघर के पास एक युवक बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। किंतु पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया और उसके कब्जे से 12 बोर की इकनाली बंदूक जब्त की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कृष्णा शाक्य पुत्र खेमराज उम्र 24 साल निवासी ग्राम धौनपुरा थाना लहार बताया है।