50 दिवस से अधिक समयावधि की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण : कलेक्टर

– टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

भिण्ड, 30 जून। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें उन्हों सीएम हेल्पलाईन, विभागीय गतिविधियों और शासकीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समयावधि में संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराएं। कोई भी शिकायत निम्न गुणवत्ता से निराकृत या बंद ना हो। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समयावधि की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को प्राथमिकता से उनका निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वयं गंभीरतापूर्वक शिकायतों को देखें तथा निराकरण कराएं।
उन्होंने समस्त कार्यालय की सार्थक एप्लिकेशन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के संबंध में समीक्षा की। साथ ही सभी विभाग प्रमुखों को सार्थक उपस्थिति के आधार पर वेतन लगाने निर्देश दिए। उन्होंने सार्थक ऐप पर उपस्थिति नहीं लगाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाने निर्देश दिए। उन्होंने ई-केवाईसी की समीक्षा कर सीईओ जनपद एवं नगरीय निकाय सीएमओ को समग्र ईकेवाईसी पर विशेष ध्यान देने और कार्य में प्रगति लाने निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित कर कहा कि सभी गौशाला संचालित रहें कोई गौशाला बंद नहीं रहनी चाहिए। गौशाला बंद पाई जाने पर सरपंच एवं सचिव पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि शहरी क्षेत्र की सभी गौशाला क्षमता अनुरूप संचालित रहें, गौशाला खाली होने पर भी सडकों पर गौवंश मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन, सीपी ग्राम शिकायत, मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा, सीएम एवं सीएस मॉनिट, टीएल पत्र निराकरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।