– कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी कर सकेंगे सहभागिता, ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन
– जिला में प्रथम आने वाली टीम को राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता का मिलेगा अवसर
भिण्ड, 29 जून। मप्र पर्यटन एवं संवर्धन उद्देश्य को लेकर 2016 से प्रति वर्ष मप्र की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे मप्र के उन स्थानों को भी सार्वजनिक तौर पर प्रचारित किया जा सके जहां तक अभी जनमानस को जानकारी नहीं है। मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 का जिला स्तरीय आयोजन एक अगस्त को प्रस्तावित है, जिसमें समस्त शासकीय एवं अशासकीय मप्र बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। जिसके लिए विद्यालय स्तर से 3-3 विद्यार्थियों का दल बन जाएगा और उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करना होगा। पंजीयन कार्य लिंक के माध्यम से 25 जून से प्रारंभ हो चुके है। जिसे नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भिण्ड जिले में अधिक से अधिक पंजीयन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसलिए विद्यालय स्तर पर तीन-तीन विद्यार्थियों को चयनित कर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करना होगा इसके लिए जिला स्तर पर एक अगस्त को चयनित कार्यक्रम स्थल पर प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न की जाएगी, प्रथम चरण पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रश्न होंगे जो मप्र के पर्यटन स्थल संस्कृति मप्र का इतिहास राष्ट्रीय उद्यान अभ्यारण वन्य जीव संरक्षण एवं संवर्धन पर्यावरण संरक्षण आदि से संबंधित बहुविकल्पीय रिक्त स्थान एक शब्द में उत्तर आदि पर आधारित होंगे।
लिखित परीक्षा में प्रथम 6 टीमों का चयन किया जाएगा, जिनके साथ द्वितीय चरण ऑडियो एवं वीडियो राउण्ड खेला जाएगा, इसमें चयनित प्रथम तीन टीमों को मप्र पर्यटन बोर्ड की ओर से तीन दिन और दो रात तथा द्वितीय तीन टीमों को दो दिन और एक रात का भ भ्रमण पैकेज दिया जाएगा, जिसमें यातायात भोजन स्वल्पाहार, रात्रि विश्राम एवं भ्रमण संबंधी समस्त गतिविधियां मप्र पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित की जाएगी। जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता जिला कलेक्टर, जिला पंचायत, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी।
क्विज मास्टर सत्यभान सिंह भदौरिया ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को 26 सितंबर 2025 को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सामान्यत: ग्वालियर का किला, ओरछा के किले एवं मन्दिर, माण्डव, सांची, भीमबेटका, महेश्वर के किले, अटेर का किला, आलमपुर की छतरियां, दतिया एवं इंदरगढ का किला, वन विहार जैसे कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान, माधव राष्ट्रीय उद्यान, पेच अभ्यारण, पचमढी की पहाडियां, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर आदि शहरों से संबंधित प्रश्न लिखित एवं ऑडियो, वीडियो राउण्ड में विद्यार्थियों से पूछा जाना संभावित है। भिण्ड जिले में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शासकीय/ अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालक/ बालिकाओं द्वारा मप्र पर्यटन बोर्ड भोपाल ने पंजीयन हेतु लिंक भेजी गई है, जिसके माध्यम से पंजीयन किया जा सकेगा। पंजीयन कार्य में किसी भी परेशानी के लिए जिले के क्विज मास्टर सत्यभान सिंह भदौरिया के मोबाइल नं.9009774640 पर संपर्क किया जा सकता है।