तिघरा थाना परिसर में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

ग्वालियर, 29 जून। सफल युवा मण्डल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए रविवार को तिघरा थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाना और समाज में प्रकृति के प्रति जागरुकता फैलाना रहा। मण्डल द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। इस मौके पर पर्यावरण के प्रति अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनको बचाने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में पर थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा व एसआई महेन्द्र सिंह कुशवाह एवं अर्जुन धाकड सहित सफल युवा मण्डल के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह ने किया गया। इस अवसर पर मण्डल के सदस्यों ने पौधों की देख-रेख व संरक्षण का संकल्प लिया।