– मप्र में एक वर्ष में रेलवे के क्षेत्र में 24 हजार करोड से अधिक के प्रोजेक्ट प्रारंभ : केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव
– ग्वालियर अब जुड रहा है दक्षिण से, नई रेल सेवा बडी सौगात : केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
– ग्वालियर-चंबल अंचल के लिये रेल सेवा की बडी सौगात है ग्वालियर-बैंगलोर रेल
– ग्वालियर से बैंगलोर के लिए नई रेल सेवा का शुभारंभ
ग्वालियर, 26 जून। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल को भारत सरकार के माध्यम से एक बडी रेल सुविधा उपलब्ध हुई है। अंचल के लोग अब ग्वालियर से सीधे बैंगलोर रेल मार्ग से पहुंच सकेंगे। युवाओं के लिए यह विशेष तौर पर तोहफा है। साप्ताहिक ग्वालियर-बैंगलोर रेल सुविधा से आईटी के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने गुरुवार को ग्वालियर से बैंगलोर के लिए प्रारंभ हो रही नई रेल सुविधा के शुभारंभ अवसर पर वर्चुअल जुडकर यह बात कही। कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअली जुडे। ग्वालियर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व रेलवे के अधिकारी के साथ बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय के माध्यम से मप्र को रेल सुविधाओं के क्षेत्र में अनेक सौगातें प्राप्त हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मप्र में रेलवे के क्षेत्र में विकास के कई आयाम प्राप्त हुए हैं। प्रदेश के लगभग 80 रेलवे स्टेशनों जिसमें ग्वालियर भी शामिल है, का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया के समय से ग्वालियर-अंचल को रेल सुविधाओं का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ है, उसी कडी में आज ग्वालियर से बैंगलोर के लिए नई रेल सुविधा मिली है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अटलजी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से ग्वालियर-चंबल अंचल में रोजगार, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में ग्वालियर-चंबल संभाग उद्योग और रोजगार का नया हब बनेगा। युवाओं को उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। ग्वालियर और मालवा अंचल को रेल सुविधा, हवाई सुविधा के माध्यम से भी जोडने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ग्वालियर को नई रेल सुविधा की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए ग्वालियर से बैंगलोर चलने वाली गाडी क्र.11086/85 बडी सौगात है। इस रेल के शुरू होने से ग्वालियर-चंबल संभाग के ऐसे युवा जो आईटी के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें सीधे बैंगलोर पहुंचने की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के माध्यम से रेलवे के क्षेत्र में विकास के मामले में मप्र के लिए अनेक कार्य स्वीकृत किए गए हैं। पिछले कए वर्ष में ही 24 हजार करोड रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट मप्र को प्रदान किए गए हैं। प्रदेश के 80 से अधिक रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार, फ्लाईओवर निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि रेल मंत्रालय के माध्यम से ग्वालियर से आगरा के मध्य भी पैसेंजर संचालित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को उज्जैन तक पहुंचाने के लिए भी रेल मंत्रालय के माध्यम से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। ग्वालियर को दक्षिण से जोडने के लिए नई रेल सुविधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृत की है। इसके प्रारंभ होने से ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों हजार लोगों को अब सीधे बैंगलोर पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बैंगलोर रेलवे स्टेशन का काम महान इंजीनियर विश्वेश्वरैया के नाम पर है। यह सौभाग्य की बात है कि ग्वालियर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम की डिजाइन भी स्टेट समय में महान इंजीनियर विश्वेश्वरैया ने तैयार की थी। उनके द्वारा तैयार किया गया डैम आज भी ग्वालियर वासियों की प्यास बुझा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारा ग्वालियर ऐसा ऐतिहासिक शहर है जहां 1872 में रेल सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। उस समय ग्वालियर से शिवपुरी, श्योपुर व भिण्ड के नागरिकों के लिये उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से प्रारंभ हुई नई रेल सुविधा से न केवल ग्वालियर बल्कि शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के लगभग 40 लाख नागरिकों को सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में ग्वालियर को रेल मार्ग से कोटा से जोडने का कार्य भी किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर को आज केन्द्र सरकार के माध्यम से बडी सौगात मिली है। मप्र में 80 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार कार्य में ग्वालियर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। 482 करोड रुपए की लागत से ग्वालियर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने पर ग्वालियर-अंचल में एक व्यवस्थित और भव्य रेलवे स्टेशन भी हम सबको उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से इटावा के लिए भी नई रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाना चाहिए, ताकि ग्वालियर लखनऊ से सीधे जुड सके।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में कैलाशवासी माधवराव सिंधिया द्वारा जो कार्य किए गए थे, उसी कडी में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में ग्वालियर को एक नई सौगात मिली है। ग्वालियर में विकास की अनेक सौगातें मिली हैं। इनमें ग्वालियर का नया रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा एवं एलीवेटेड रोड शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में ग्वालियर-चंबल अंचल में किए जा रहे विकास कार्यों से आने वाले दिनों में ग्वालियर की तकदीर और तस्वीर बदली-बदली नजर आएगी।
क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर अंचल के निवासियों के लिए बेहतर रेल सुविधाओं का क्रम निरंतर जारी है। आने वाले दिनों में ग्वालियर को अन्य शहरों से जोडने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री वैष्णव के नेतृत्व में और सुविधाएं भी मिलेंगीं। ग्वालियर के युवक-युवतियां जो आईटी के क्षेत्र में अध्ययनरत हैं, उनके लिए अब सीधे बैंगलोर जाना आसान होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के माध्यम से मप्र के अनेकों शहरों को रेलवे सुविधाओं के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर का रेलवे स्टेशन भी भव्यता के साथ लोगों को उपलब्ध होगा।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया, विवेक नारायण शेजवलकर, अनूप मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने भी ग्वालियर-चंबल अंचल को नई रेल सुविधा उपलब्ध कराने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं ऊर्जा मंत्री तोमर हरी झण्डी दिखाकर नई रेल से शिवपुरी के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति मनोज तोमर, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायकगण मुन्नालाल गोयल, रमेश अग्रवाल, रामबरन सिंह गुर्जर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।