भिण्ड, 10 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शा. माध्यमिक विद्यालय मानगढ़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही स्कूल में मध्यान भोजन वितरण न करने पर बीआरसी, प्राचार्य को नोटिस एवं अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम लहार आरए प्रजापति, तहसीलदार रौन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने दूसरे डोज हेतु ड्यू व्यक्तियों को टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत भिण्ड शहरी, रौन, लहार, गोहद एवं मेहगांव के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया साथ ही ड्यू व्यक्तियों को टीकाकरण कराने प्रेरित किया। कलेक्टर ने भिण्ड शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.1/4, 11/4 एवं वार्ड क्र.सात एवं रौन अंतर्गत मानगढ़ टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर द्वितीय डोज टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा, साथ ही लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करवाया।