भिण्ड, 10 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं सीएमओ नगर पालिका भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा द्वारा वार्ड क्र.18, 19, 20 का भ्रमण किया गया। जिसमें कचरे के ढेर, नालियां चौक एवं कचरा नहीं उठाए जाने पर कलेक्टर ने सफाई दरोगा आनंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका कार्य क्षेत्र नगर पालिका परिषद भिण्ड होगा। प्र. सफाई दरोगा आनंद के वार्ड क्र.18 का प्रभार भगवान सिंह प्र. दरोगा को, वार्ड क्र.19 का प्रभार पुरूषोत्तम प्र. दरोगा को एवं वार्ड 20 का प्रभार रंजीत मेठ को अस्थाई रूप से सौंपा गया है।