भिण्ड, 10 नवम्बर। रेत के अवैध कारोबार पर ब्रेक लगाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। विगत दिवस शहर कोतवाली के नजदीक इन्दिरा गांधी चौराहे पर रेत का अवैध उत्खनन कर बाजार में बेचने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान में संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी एवं सिटी कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया। जिसकी वजह से रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल क्या कार्रवाई की गई है इसका पता नहीं चल सका, भविष्य में भी चेकिंग अभियान चलाए जाने की संभावना है।