– सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी कर एवं पौधारोपण किया
भिण्ड, 05 मई। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वाधान में सर्वोदय आश्रम हमीरा पुरा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही आश्रम परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर समिति के सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कहा कि आज के बिगडते पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक पौधों का रोपण और उनका संरक्षण किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आज अनेक प्रकार से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड रहा है, बडे-बडे पेड किसी न किसी कारण से काटे तो जा रहे हैं लेकिन उनके स्थान पर नवीन रोपण नहीं किया जाना हमारे पर्यावरण को बिगाड रहा है। इसके संवर्धन हेतु सभी लोगों को मिलकर कार्य करना है और जहां भी जगह हो अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जाना चाहिए।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे श्रीनारायण शर्मा ने वृक्षों से होने वाले लाभों को बताया तथा सभी लोगों को पौधे लगाने का संकल्प दिलाते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राघवेन्द्र सिंह, मुरली सिंह, प्रियांशु शर्मा, गुड्डू भदौरिया, वीरबहादुर सिंह, किशन सिंह चौहान, सौरभ भदौरिया, आदित्य सिंह भदौरिया, रिपुदमन सिंह आदि मौजूद रहे।