टीकाकरण ऐसे करें जैसे वह हमारा बच्चा हो, कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं : एसडीएम यादव

– टीकाकरण अभियान को लेकर एसडीएम ने ली ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक

भिण्ड, 05 मई। ब्लॉक टास्क फोर्स टीकाकरण की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन लहार एसडीएम विजय सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम विजय यादव ने मुख्य रूप से मीजल्स एवं रूबेला जैसी बीमारियों से बचाव के लिए शासन द्वारा दिए निर्देशन के क्रम में विशेष कैम्पों का आयोजन करवाया है, जो चार जून से 10 जून तक क्रियान्वित होंगे कुल 20 शिविरों का आयोजन 10 जून तक लगातार होगा। एसडीम ने सुपर वाईजर बार समीक्षा की, जिसमें निकाल कर आया कि लहार की स्थिति अन्य ब्लाकों की तुलना में कमजोर है एवं टीकाकरण का प्रतिशत भी खराब है। एसी स्थिति के लिए लापरवाह कर्मचारी बीपीएम सौरभ शर्मा, सीएचओ श्रद्धा उपाध्याय, महिला बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक ज्योति तोमर एवं शीलू राजावत को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब समाधान कारक न होने की स्थिति में वेतन राजसात करने से लेकर उनके विरुद्ध गंभीर कार्रवाई हेतु पत्र कलेक्टर को भेजा जाएगा। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों का वेतन राजसात किया तो वहीं वर्षों से सेक्टरों में जमी पर्यवेक्षकों को इधर से उधर किया। टीकाकरण कार्य में रुचि न लेने एवं लगातार अनुपस्थित रहने के चलते एसडीएम ने एमपीडब्ल्यू महेन्द्र कतरोलिया एवं स्वास्थ्य कर्मिय अवधेश राजपूत जो लगातार बिना सूचना के केन्द्र पर से अनुपस्थित थे 15-15 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश बीएमओ लहार को दिए। वहीं महिला बाल विकास विभाग की छह पर्यवेक्षकों को जो पिछले दो से अधिक वर्षों से एक ही सेक्टर में पदस्थ थी।
एसडीएम के निरीक्षण में विभिन्न केन्द्रों पर अनियमिताओं के चलते उनके सेक्टरों को परिवर्तित करने का आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर लागू किया है। एसडीएम ने दोनों विभागों के पर्यवेक्षकों को सख्त रूप से निर्देशित किया है कि वह लगातार फील्ड विजिट करेंगे व सुनिश्चित करेंगे कि टीकाकरण व अन्य गतिविधियां सुचारू रूप से क्रियान्वित हों।
एसडीएम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह 10 जून तक चलने वाले शिवरों में अपने बच्चों को जिनकी आयु 9 माह से 5 वर्ष के बीच है अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाने के लिए अपने नजदीकी केन्द्रों पर पहुंचे एवं अभियान को सफल बनाएं। टीकाकरण बैठक में बीएमओ डॉ. विजय शर्मा, परियोजना अधिकारी अजय जाटव, डब्ल्यूएसओ से डॉ. प्रफुल्ल सिंह कुशवाहा, बीपीएम सौरभ शर्मा एवं आईएफएम विशाल श्रीवास्तव सहित दोनों विभागों के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।