सांसद ने पूर्वमंत्री के स्मृति पार्क की बाउण्ड्रीवाल का किया भूमि पूजन 

भिण्ड, 02 जून। जिले के ग्राम पंचायत किटी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्व. डॉ. राजेन्द्र प्रकाश सिंह के स्मृति पार्क की बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन सांसद संध्या राय ने किया। कार्यक्रम को विशंभर शर्मा ने विधि विधान से संपन्न कराया।
सांसद संध्या राय ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. डॉ. राजेन्द्र प्रकाश सिंह ने मंत्री रहते हुए कई बडे-बड़े विकास कार्य किए थे। उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की आज भी ग्रामीणजन चर्चा करते हैं। इस अवसर पर उनके पुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने भी ग्राम के नागरिकों को क्षेत्र की सांसद द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य 15.00 लाख रुपए की राशि से कराया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ, नायब तहसीलदार, पटवारी, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता सिंह, रामपाल सिंह गुर्जर, यदुनाथ सिंह, नरेन्द्र सिंह पवैया, रामकण्ठ सिंह, चिमन सिंह, कोमल सिंह, जयवीर सिंह, नरेश सिंह, दीपक सिंह, राकेश सिंह, राजू मिश्रा संजीव यादव सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।