छात्रों को दी महिला बाल विकास विभाग की गतिविधियों की जानकारी

-बीएसडब्ल्यू एवं एमएसब्ल्यू के छात्रों को कराया विभाग एवं आंगनबाडी केन्द्र का शैक्षणिक भ्रमण

भिण्ड, 02 जून। मप्र जन अभियान परिषद मेहगांव द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को महिला एवं बाल विकास विभाग मेहगांव एवं आंगनबाडी में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जैव विविधता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि विभागों में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम युवाओं में जागृति पैदा करने का कार्य कर रहा हैं। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी महावीर सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है और इसके साथ-साथ समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को समाप्त करने में अपना सहयोग प्रदान करना है। महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति, शिक्षा, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर की संपूर्ण जानकारी दी।
ब्लॉक समन्वयक अवनीश दीक्षित एवं सुपर वाइजर सुधा शर्मा ने लाडली लक्ष्मी, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, बाल आशीर्वाद और ऊषा किरण एवं केन्द्र तथा राज्य शासन द्वारा संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बाल आशीर्वाद योजना स्पॉन्सरशिप योजना, माह में मंगल दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों आदि की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं भारतीय समाज में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है साथी को पोषित बच्चों की जानकारी भी दी गई बाल विवाह से संबंधित नियम कानून पर चर्चा कर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना है यह महिला संबंधित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विभागीय जानकारी उपलब्ध कराई महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत कई कार्यक्रम और योजना चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के विकास और कल्याण के लिए है। यह योजनाएं महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने उनके स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार करने और उनके विकास के लिए आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं एवं महिला संबंधित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। छात्रों को अपने-अपने गांव में विभाग के साथ मिलकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उपस्थित छात्रों से चर्चा की एवं उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था से श्यामसुंदर त्यागी, परामर्शदाता रामशंकर त्यागी, अनिल शर्मा, जितेन्द्र कौरव, कृष्ण बंसल, रानी शर्मा सहित सीएमसीएलडीपी के साथ छात्राएं उपस्थित रहे।