कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पूर्ण एवं अपूर्ण आवासों की समीक्षा

भिण्ड, 02 जून। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिला भिण्ड की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी बीएलसी घटक के पूर्ण एवं अपूर्ण आवासों की वर्षवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2016 (योजना प्रारंभ) से लेकर वर्ष 2021 तक की स्वीकृत डीपीआर में से हितग्राहियों द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है और न ही हितग्राहियों द्वारा अपूर्ण आवासों को पूर्ण किया गया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उक्त वर्षों के अप्रारंभ व अपूर्ण आवासों को सरेण्डर करने की कार्यवाही एवं हितग्राहियों के विरुद्ध आरआरसी जारी कर राशि वसूलने की कार्रवाई करने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, एसडीएम गोहद पराग जैन, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, एसडीएम लहार विजय यादव, एसडीएम अटेर अंकुर रवि गुप्ता, समस्त नगर पालिका परिषद सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।