मेहगांव में चित्रलेखा की कथा में पूर्वमंत्री सहित पहुंचे हजरों श्रोता

भिण्ड, 01 जून। मेहगांव नगर के भुमिया सरकार पर कथा प्रवक्ता देवी चित्रलेखा द्वारा वाचन की जा रही श्रीमद् भागवत महापुराण की पंचम दिवस की अमृतमयी कथा श्रवण करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा पंडाल में उपस्थित रहे। रविवार को अमृतमयी कथा का रसपान करने दंदरौआ सरकार के महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज, भुमिया सरकार के महंत भगवती दास महाराज, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्वमंत्री ओपीएस भदौरिया, सुकर्ण मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, समाजसेवी अशोक भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया, महेश चौधरी, जलज त्रिपाठी, पुरुषोत्तम राजौरिया, राजेश त्यागी, पार्षद राकेश चौधरी, राजेश व्यास, महेश कौरव आदि ने कथा का रसपान किया।
श्रीमद् भागवत महापुराण के आयोजक महंत हरिओमदास ने बताया कि भागवत कथा के माध्यम से हम जनमानस के बीच सामाजिक समरसता का भी संदेश दे रहे है। यहां सभी जाति भेद को भुलाकर सर्व समाज इस महायज्ञ में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। यहां हर दिन लाखों की संख्या में लोग एक-दूसरे से बिना जाति पूछे एक साथ जमीन में बैठकर प्रसादी ग्रहण करते हैं तथा सर्व समाज के लोग ही भण्डारे की परोस व्यवस्था में लगे हैं।