– मिशन लाइफ के तहत किए जा रहे कार्यों की सांसद ने की समीक्षा
ग्वालियर, 31 मई। ग्वालियर शहर को हरा-भरा बनाने एवं प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से यथासंभव सहयोग मिले, इसके लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शनिवार को मिशन लाइफ के तहत समीक्षा बैठक में यह बात कही। ग्वालियर को प्रदूषण मुक्त बनाने और हरा-भरा बनाने के लिए आयोजित इस बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त विजय राज सहित निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने समीक्षा के दौरान कहा कि ग्वालियर में स्थित सभी उद्यानों को विकसित करने के उद्देश्य से चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए। योजना के तहत उद्यानों में हरियाली के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले और ओपन जिम एवं वॉकिंग ट्रैक को भी शामिल किया जाए। प्रथम चरण में बडे पार्कों को योजना में शामिल कर उन्हें विकसित करने का कार्य किया जाए। इसके लिए शासन स्तर से धनराशि उपलब्ध कराने के साथ-साथ सांसद निधि से भी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के विधायकगणों से भी शहर की हरियाली और प्रदूषण निवारण के लिए उनकी निधि से धनराशि देने का आग्रह किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए खुले स्थानों को हरा-भरा करने और धूल मुक्त बनाने के लिए सीमेंट कंक्रीट सडकों को प्राथमिकता देते हुए एक विस्तृत प्लान तैयार किया जाए, जिसके आधार पर केन्द्र सरकार के पर्यावरण विभाग से भी धनराशि उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि शहर में जिन स्थानों पर अधिक प्रदूषण रहता है उन स्थानों को प्राथमिकता देते हुए सुधार के कार्य हाथ में लिए जाएं। इसके साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों और डिवाइडरों पर भी हरियाली हो ताकि प्रदूषण कम हो सके।
सांसद कुशवाह ने समीक्षा के दौरान कहा कि शहर के जितने भी पार्क हैं उनमें कार्य करने वाले मालियों का प्रशिक्षण भी अनिवार्यत: कराया जाए ताकि प्रशिक्षित माली उद्यानों के विकास में अपनी कुशलता के अनुसार कार्य कर सकें। इसके साथ ही कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित कर सकें। उन्होंने वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने की बात भी कही। जिन चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण किया जाना है उन स्थानों पर पौधारोपण के लिए गड्डे करने का कार्य भी शीघ्र कर लिया जाए ताकि बरसात के दौरान पौधारोपण हो सके। पौधारोपण के लिए पौधों का चयन भी सावधानी पूर्वक किया जाए ताकि रोपित पौधे सुरक्षित रह सकें।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बैठक में बताया कि नगर निगम के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। शहर के प्रमुख मार्गों के सभी डिवाइडरों को हरा-भरा करने के लिये कार्ययोजना तैयार कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही बरसात के दौरान वृहद पौधारोपण की कार्ययोजना भी तैयार की गई है। शहर के प्रमुख उद्यानों में निरंतर सुधार के कार्य को भी हाथ में लिया गया है।
सांसद ने किया अटल स्मारक का निरीक्षण
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर में निर्मित अटल स्मारक का भी निरीक्षण किया। अटल स्मारक के निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के अधिकारियों को उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य समय-सीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। निर्माण कार्य निरंतर किया जा रहा है। निर्धारित समय-सीमा में प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।