टेकरी पर दर्शन करने आए श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत 

भिण्ड, 30 मई। मौ क्षेत्र के ग्राम रतवा रामपुरा के बीच स्थित महेन्द्र बाबा की टेकरी मन्दिर पर दर्शन करने गए युवक को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। घटना गुरुवार को दोपहर की है।
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय प्रयाग सिंह पुत्र हरिप्रसाद सिंह नरवरिया निवासी ग्राम रजपुरा थाना गोरमी अपनी पत्नी शांतिदेवी के साथ बाइक से ग्राम रतवा में महेन्द्र बाबा की टेकरी मन्दिर पर गए थे। प्रयाग सिंह ने मन्दिर में बाबा की परिक्रमा की। इसके बाद प्रयाग सिंह नरवरिया ने कहा कि यहां बहुत ठंडक है, इसलिए कुछ देर यहां आराम कर लेता हूं। वह मन्दिर से लगी बगिया में आराम करने के लिए चटाई बिछा कर लेट गए। करीब एक घण्टे बाद जब पत्नी ने घर चलने के लिए जगाया तो वह नहीं जागे। तब पत्नी ने अपने देवर संग्राम सिंह को कॉल कर कहा कि तुम्हारे भैया खडे नहीं हो रहे हैं। संग्राम सिंह मन्दिर पर पहुंचा और बेसुध हुए पडे भाई को मौ अस्पताल में लेकर आया। यहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक का कहना है कि मृतक को साइलेंट अटैक आया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक भिण्ड में एक होटल पर काम करता था।