– खुली मिली जय शीतला डेयरी और करियावटी में शीतल दुग्ध सेंटर से अधिकारियों ने लिए सेंपल
ग्वालियर, 14 मई। शासन के निर्देशानुसार अधिकारियों ने खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने अभियान शुरू किया है। जिसके क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम छापामार कार्रवाई करने बाजार में पहुंची। टीम के आने की सूचना मिलने पर नगर का पूरा बाजार बंद हो गया। अधिकारियों को नगर और करियावटी गांव में दुग्ध डेयरी खुली मिली। जहां से उन्होंने दूध और पनीर के सेंपल लिए। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह,राजेश गुप्ता,निरुपमा शर्मा और दिनेश निम मिलावट खोरों पर कार्यवाही करने के उद्देश्य से नगर के मुख्य बाजार में पहुंचे। इन अधिकारियों के आने की सूचना मिलने पर सभी दुकानदार अपने- अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाग खडे हुए। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। ऐसी स्थिति में अधिकारियों की टीम को काफी खोजबीन के बाद डबरा मार्ग पर जय शीतला डेयरी खुली मिली। यहां से अधिकारियों ने दूध और पनीर का सेंपल लेकर उपयुक्त कार्रवाई की। वहीं नगर में इस दूध डेयरी के अलावा कोई प्रतिष्ठान खुला न होने पर टीम वापस लौट गई। जाते समय खाद्य विभाग की टीम को ग्राम करियावटी में शीतल दुग्ध सेंटर खुला मिला। जहां से उन्होंने दूध का सेंपल लिया। लिए गए नमूनों को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। खाद विभाग की टीम के आने से दिनभर दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। सभी एक दूसरे से दूरभाष पर टीम की लोकेशन पूछते रहे। बाजार बंद होने से राशन सामग्री खरीदने आए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। टीम के रवाना होने पर देर शाम को जब दुकानें खुली तब लोगों ने खरीददारी की।