फूलबाग में कौशिक महाराज की शिवपुराण कथा 14 से, 5100 कलश की निकलेगी भव्य यात्रा

– विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने ली तैयारियों को लेकर बैठक

ग्वालियर, 10 मई। गौतीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला द्वारा फूलबाग मैदान पर 14 से 23 मई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 14 मई को दोपहर 3 बजे से 5100 कलश की भव्य कलश यात्रा सनातन धर्म मन्दिर से आरंभ होकर जयेन्द्रगंज, गुरूद्वारा, डीडी मॉल होते हुए फूलबाग मैदान पहुंचेगी। आयोजन की तैयारी के लिए कार्यक्रम संयोजक विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने ललितपुर कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय पर बैठक आयोजित की, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि कलश यात्रा में सभी महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर आएंगी। विधायक सतीश सिकरवार एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों ने सभी शहर वासियों से कथा श्रवण का लाभ लेने एवं कलश यात्रा में शामिल होने की अपील की है। बैठक में मुख्य रूप से रामदेव शर्मा (प्रमुख सचिव ट्रस्ट), उमेश उप्पल, रामबाबू अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे, सीमा समाधिया, पार्षदगण केदार बरहादिया, प्रमोद खरे, सुरेन्द्र साहू, अंकित कठठ्ल शामिल रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि आगामी 14 से 22 मई तक फूलबाग मैदान में शिवमहापुराण कथा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। कथा वाचन गौतीर्थ पुराण मनीषी कौशिक जी महाराज करेंगे। कथा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। बैठक में बृजेश शुक्ला, बेताल गुर्जर, सागर तानी, रामअवतार जाटव, राजा भदौरिया, जीतू कुशवाह, सुधीर मण्डेलिया, रामबाबू श्रीवास, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, प्रतीक जैन ‘लालू’, भुवनेश सारस्वत, सुनील रमपुरिया, राकेश कुशवाह, श्यामसुदंर निम, राजेन्द्र राठी, छोटू मण्डेलिया, धर्मवीर जाटव, हिमांशु कीकन, अनिल शर्मा ‘बिट्टू’, कीर्ति पाठक, नीतू चौहान, रेनू चौहान, प्रवेश परिहार, अरुणा गुप्ता, रामोबाई पटेल, सरोज साहू, राधारानी पाल आदि मौजूद रहे।