ग्वालियर, 10 मई। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में शनिवार को संस्थान के विभिन्न क्लब में छात्र-छात्राओं के शपथ ग्रहण समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान के क्लब के सभी पोस्ट होल्डर्स छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि के अनुसार अपनी-अपनी योग्यताओं को निखारने का मंच प्रदान करना रहा। साथ ही क्लब के माध्यम से अपनी क्षमता को पहचानने एवं निखारने के लिए उचित अवसर प्रदान करना था। इसी श्रंखला में संस्थान के सीएस क्लब, मार्केटिंग क्लब, फेमा क्लब, साहित्य प्रभा क्लब, स्टार्ट-अप क्लब, इन्वायमेंट सस्टेनेविलिटि क्लब, एचआर क्लब तथा स्टूडेंट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए 10 से भी ज्यादा क्लब हैं, जो कि पूरी तरह से छात्र-छात्राओं द्वारा ही संचालित किए जाते हैं। इन क्लबों के माध्यम से छात्र-छात्रा अपनी रुचीकर क्षेत्रों में कार्य कर अपनी लीडर शिप एवं प्रबंधकीय क्षमताओं को निखार पाते हैं, इसलिए विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों से सबंधित क्लब छात्र-छात्राओं के लिए संस्थान में संगठित किए हैं। जो कि विद्यार्थियों को क्वालिटी शिक्षा के साथ-साथ अपनी लीडरशिप तथा मैनेजमेंट क्षमताओं को निखारने का मंच भी प्रदान करता करते है।
संस्थान की सह-निदेशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि आज के समय में विद्यार्थियों को सैद्धांतिक शिक्षा तो मिल जाती है परन्तु व्यावहारिक शिक्षा नहीं मिल पाती इसीलिए प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान सभी विद्यार्थियों को क्लब के माध्यम से व्यवहारिक तरह शिक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है जिससे सभी छात्र एवं छात्राओं का चहुमुखी विकास हो पाता है। कार्यक्रम में डॉ. गरिमा माथुर, डॉ. राखी सिंह चौहान, डॉ. स्नेहा राजपूत, डॉ. निश्चय उपमन्यु तथा संस्थान के अन्य फैकल्टी तथा स्टाफ मेंबर भी मौजूद रहे।