ग्वालियर एयरपोर्ट पर तीन दिन बाद रनवे पर फिर दौडने लगी फ्लाइट्स

ग्वालियर, 10 मई। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट शनिवार से आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया। पहली फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली से आई। इसके बाद मुंबई और बैंगलुरू से आने और जाने वाली फ्लाइट का संचालन किया गया। 6-7 मई की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इस एयरपोर्ट को यात्री फ्लाइट के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि एयरपोर्ट के आस-पास कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट तक सिर्फ टिकट ले चुके यात्री ही पहुंच सकते हैं।
कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ गया था। जिसे देखते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया यरपोर्ट की सभी उडानों को 7 से 9 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने निर्णय लिया था कि नौ मई तक ग्वालियर एयरपोर्ट से सभी नागरिक और वाणिज्यिक उडानों का संचालन नहीं किया जाएगा। यह फैसला महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर हाई अलर्ट के चलते लिया गया था। यह एयरपोर्ट उडान संचालन के लिए भारतीय वायुसेना के महाराजपुरा एयरबेस के रनवे का उपयोग करता है। यह एयरबेस लडाकू विमानों के लिए एक प्रमुख केन्द्र के रूप में कार्य करता है। तीन दिन बाद ग्वालियर के एयरपोर्ट पर संचालन शुरू तो हो गया है, लेकिन एयरपोर्ट के रास्तों पर कडी चेकिंग की जा रही है। एक किमी दूर से ही पुलिस चेकिंग कर रही है। एयरपोर्ट के अंदर आने और जाने की इजाजत सिर्फ यात्रियों को ही है।
ग्वालियर एयरपोर्ट से अभी दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू के लिए सीधी फ्लाइट्स चल रही हैं। इन तीन शहरों के लिए फ्लाइट का संचालक शुरू हो गया है। ग्वालियर में तीन दिन बाद पहली फ्लाइट नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे ग्वालियर आई। इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर काशीनाथ यादव ने बताया कि 9 मई तक सुरक्षा कारणों के चलते एयरपोर्ट बंद था। शनिवार से फ्लाइट का नियमित संचालन शुरू हो गया है।