ग्वालियर, 05 मई। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ग्वालियर में वायु सुधार जन जागरूकता कार्य कराए जाने हेतु कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में नगर निगम ग्वालियर आईईसी विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान कराया जाना है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों एवं अन्य विभागों की भागीदारी द्वारा जागरूकता, दीवार रोगन, स्वच्छता, रैली, नुक्कड नाटक जैसे एक्टिविटी कार्यक्रम शामिल हैं।
उक्त कार्यक्रम को कराए जाने हेतु निम्नलिखित समिति सदस्यों का गठन किया गया है। जिसमें मधु सोलापुरकर जनसंपर्क अधिकारी, मुकेश बंसल नोडल अधिकारी आईईसी, शैलेन्द्र सक्सेना सहायक यंत्री आईईसी, अजय शाक्यवार नोडल अधिकारी पार्क विभाग, विजेता सिंह चौहान खेल विभाग, दीपाली पाण्डेय सलाहकार एनसीएपी, श्रद्धा शर्मा सलाहकार आईईसी को शामिल किया गया है। गठित दल द्वारा प्रति सप्ताह नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत जन जागरूकता अभियान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।