जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों में प्रगति लाएं : कलेक्टर

– समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
– सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा वाले विभागीय पत्रों का निराकरण करने दिए निर्देश

भिण्ड, 05 मई। समस्त विभाग सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण में फोकस करें। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों में प्रगति लाएं। यह बात कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कही। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा कर कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जिले में जल संरक्षण के प्रयासों के दूरगामी परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों में गति लाकर प्रगति प्राप्त की जाए एवं भूजल संरक्षण के कार्यों को अति महत्व दे कर समयानुसार पूर्ण किया जाए। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगरीय निकाय एवं पंचायत विभाग सहित सम्मिलित सभी विभागों द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के तहत अमृत सरोवर निर्माण, खेत तालाब निर्माण एवं कूप रिचार्ज की लक्ष्य के प्रति प्रगति की समीक्षा कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले मे हेण्डपम्प के रिचार्ज हेतु संरचनाएं बनाए जाने की समीक्षा की।
कलेक्टर ने जिले की नगरीय निकायों में बाग-बगीचों के हरित विकास, नाली-नाले की सफाई, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, रिचार्ज पिट बनाए जाने की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ई-केवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ई-केवाईसी पर विशेष ध्यान दें और कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने पीएम इंटर्नशिप योजना अंतर्गत किए गए रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पेयजल समस्या के संबंध में समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ एवं पीएचई विभाग अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, सीपी ग्राम शिकायत, मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा, सीएम एवं सीएस मॉनिट, सार्थक ऐप, टीएल पत्र निराकरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।