– बिना लाइसेंस के मसाला कारोबार करने पर बनाया प्रकरण
भिण्ड, 01 मई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल द्वारा सुभाष नगर, रामनारायण वाटिका के पास स्थित नंदनी सेल्स भिण्ड मसाला कारोबारी के यहां से रंग मिले मसाले मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर एवं गरम मसाला के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत लिए। उक्त नमूने प्रथम दृष्टया देखने पर पता चला कि मसालों में रंग का प्रयोग किया गया है। इसलिए जांच वास्ते नमूने लिए गए।
मसाला व्यवसायी के पास मसाला विक्रय करने का खाद्य लाइसेंस भी नहीं पाया गया। बिना लाइसेंस के मसाला कारोबार करने का प्रकरण तैयार किया गया। मसाला व्यवसायी मनोज कुमार पुत्र रामकिशन निवासी सुभाष नगर वार्ड क्र.30 रामनारायण वाटिका के पास से जब मसाले में कलर मिलाने का कारण पूछा तो विक्रेता ने बताया कि मसालों में चमक लाने के लिए थोडा कलर मिला दिया जाता है।