तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भिण्ड, 06 नवम्बर। शहर में पुरानी बस्ती स्थित अरेले की पुलिया के पास तीन लोगों ने दो युवकों को घेरकर गालियां देते हुए गोलियां बरसाईं, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक हरीसिंह पुत्र संजीव सिंह राजावत उम्र 19 साल निवासी राधा कॉलोनी भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि दीपावली की रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने एक दोस्त के साथ कहीं से आ रहा था। जब वह पुरानी बस्ती स्थित अरेले की पुलिया के पास से निकला तो वहां पहले से घात लगाए बैठे शिवा भदौरिया निवासी गांधी नगर, छोटू तोमर निवासी पार्क मेाहल्ला, इरफान खान निवासी नयापुरा खटीक खाना भिण्ड ने घेर लिया और गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से कट्टे से फायरिंग कर दी। एक गोली हरीसिंह के बांई कोहनी के ऊपर लगी और दूसरी गोली उसके दोस्त सूरज शाक्य को बाईं जांघ में लगी, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।