भिण्ड, 06 नवम्बर। आलमपुर कस्बे के वार्ड क्र.छह हनुमान जी मन्दिर के पास खाली पड़े एक मकान में बीते शुक्रवार की रात में आग लग गई। जिससे घर के अंदर रखी एक मोटर साइकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। मोहल्ले के लोगों को रात करीब साढ़े दस बजे उक्त खाली पड़े मकान में आग लगने का पता चला तब लोगों ने आग बुझाई। लेकिन घर के अंदर रखी राकेश कुचिया की मोटर साइकिल आग से जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई है। इसके अलावा रिंकू कुचिया का कुछ सामान भी जलकर राख हो गया। उक्त खाली पड़े घर में विद्युत कनेक्शन भी नहीं है। आग कैसे लगी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया। किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बच्चे ने रॉकेट चलाया होगा और वह घर के अंदर गिर गया। संभवत: उसी से आग लगी होगी।
दुकान में आग से हुआ नुकसान
मौ। नगर परिषद मौ के नया बस स्टेण्ड पर फल व्यवसायी यूसूफ खां की दुकान में आग लगने के कारण हजारों रुपए का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी उन्होंने मौ पुलिस को दी। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों की जांच की रही थी, मौ नगर वासियों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।