पाखर के पेड़ पर फांसी में लटका मिला युवक का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 06 नवम्बर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत तालाब के पास फरीद बाबा के चबूतरे के पास पाखर के पेड़ पर युवक का शव फांसी में लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भंवर सिंह कुशवाह उम्र 56 साल निवासी ग्राम दबरेहा ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की अलसुबह उसके पुत्र सुनील सिंह कुशवाह उम्र 24 साल का शव फरीद बाबा के चबूतरे के पास पाखर के पेड़ पर फांसी में लटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।