भिण्ड, 26 अप्रैल। जिले के सबसे बडे धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में शनिवार को बडी संख्या में श्रद्धालु डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम और हनुमान जी के दर्शन कर महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नोएडा निवासी विशाल राज पुत्र श्याम किशोर तिवारी, ऋषिकेश कुमार आर्या ग्रुप के द्वारा डॉक्टर हनुमान का चोला श्रृंगार, संगीतमय सुंदरकाण्ड, महाराज को वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर भण्डारे का आयोजन किया गया।
महंत रामदास महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भक्ति भाव से ही भगवान मिलते हैं। इस मन्दिर रूपी शरीर को साफ-सुथरा रखें। मनुष्य रूपी जीवन अपने आपको परमात्मा के नजदीक जाने का जरिया है। मनुष्य जीवन को सफल बनाने के लिए आत्मा-परमात्मा के भेद को जानना अति आवश्यक है। जिस दिन हम इसका भेद जान लेंगे, तभी हम संसार के लोभ, ईष्र्या, मोह, क्रोध आदि बुराइयों से बच सकेंगे। इस मौके पर अंकित तिवारी, मुकेश कुमार, रामबरन पुजारी, प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।