ठगी का आरोपी पश्चिम बंगाल से पकडाया, ढाई लाख रुपए जब्त

– 17 लाख की सरसों खरीद कर नहीं किया था भुगतान

भिण्ड, 26 अप्रैल। भिण्ड में सरसों खरीदी के नाम पर गल्ला व्यापारी से 17 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर भिण्ड लेकर आई है। पुलिस ने आरोपी के पास से ढाई लाख रुपए जब्त किए है। इस मामले में पुलिस अन्य दो फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गल्ला मण्डी भिण्ड निवासी व्यापारी सुभाषचंद्र जैन ने 20 मार्च को शहर कोतवाली में शिकायती की कि उन्होंने कास्केट रियल कन फर्म के नाम पर 504 क्विंटल सरसों पश्चिम बंगाल भेजी थी। सरसों की कीमत 17 लाख 527 रुपए थी, लेकिन संबंधित व्यापारी ने अब तक भुगतान नहीं किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. असित यादव ने एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में एक टीम गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कोतवाली टीआई बृजेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में एक टीम पश्चिम बंगाल रवाना की गई। वहां से सैथिया, जिला वीरभूमि निवासी निहाल चौधरी पुत्र जयनारायण चौधरी को गिरफ्तार कर भिएड लाया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर ढाई लाख रुपए भी बरामद किए। फिर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
दो आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अब इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। इस पूरी कार्रवाई में टीआई बृजेंद्र सिंह सेंगर के साथ एसआई सुरेश मिश्रा, हवलदार अनिल शर्मा, रवि सिंह जादौन, आरक्षक गिर्राज यादव, साइबर सेल से आरक्षक आनंद और राहुल की विशेष भूमिका रही।