लहार पुलिस ने नाबालिग अपहृत बालिका को किया दस्तयाब

भिण्ड, 26 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में, एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी द्वारा दिए गए विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा ने नाबालिग अपहृत को दस्तयाब किया है।
जानकारी के अनुसार गत 16 मार्च को लहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिरौली से एक नाबालिक बालिका अपने परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चला गई थी। उक्त अपहृत बालिका होने से थाने पर अपराध क्र.58/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने कार्यकारी उपनिरीक्षक मुंशीलाल डोंगर, सउनि रमेश चन्द्र जोनवार, सुशील शर्मा, जयकुमार, अक्षय दीक्षित, सुभाष जाट, महिला आरक्षक रानी, आरक्षक चालक धर्मेन्द्र शर्मा की टीम गठित कर उक्त अपहृत बालिका को दस्तयाब किया। बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया पेश किया गया।