भिण्ड, 26 अप्रैल। शहर के निकट दबोहा गांव में शनिवार सुबह आरा मशीन की चपेट में आने से 63 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान कैलाश चंद्र मिश्रा के रूप में हुई है, जो नया अबादी पुरा, पुराना पचासा में रहते थे और मूल रूप से उमरिया जिले के चंदिया गांव के निवासी थे।
घटना शनिवार सुबह साढे सात बजे की है, जब कैलाश मिश्रा बिजपुरी रोड स्थित पप्पू झा की आरा मशीन पर अपने नियमित काम पर गए थे। काम के दौरान वे किसी तरह आरा मशीन के पट्टे में उलझ गए, जिससे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौम हो गई। कैलाश के बेटे अशोक मिश्रा ने बताया कि उन्हें आरा मशीन मालिक का फोन आया था कि उनके पिता को चोट लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो उनके पिता की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कैलाश मिश्रा लंबे समय से आरा मशीन पर कार्यरत थे। उनकी अचानक मृत्यु से परिवार में शोक की लहर है। थाना प्रभारी मुकेश शाक्य के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।