आतंकवाद मानवता के प्रति हैवानियत है : खान

भिण्ड, 26 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों और श्रद्धालुओं पर हुए बर्बर हमले के विरोध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष अशफाक खान के नेतृत्व में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गांधी मार्केट से लेकर परेड चौराहा तक आतंकवाद के पुतले के साथ जुलूस निकाला। पुतले को मुखाग्नि अशफाक खांन ने दी। इससे पूर्व गांधी प्रतिमा के सामने सभी ने इस हादसे में मृतकों के प्रति मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से घायलों के स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशफाक खान ने कहा कि पहलगाम में जिन्होंने ये हमला किया है, वो पाकिस्तानी थे और भारत के अंदर 140 करोड देशवासी इस हमले के खिलाफ एकजुट होकर खडे हैं। पाकिस्तान ने संदेश दिया है कि वो हमें धर्म के नाम पर बांट देगा, लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि हम धर्म के नाम पर न बंटे हैं और न बंटेंगे।
प्रो. इकबाल अली ने कहा कि आतंकवाद किसी भी मजहब का पर्याय नहीं है। इंसानियत का खून करने वाला कभी मुसलमान नहीं हो सकता है। इस्लाम और कुरान के अनुयायी मानवता के प्रति सहिष्णु होते हैं। आतंकवादी सदैव दहशत गर्दी और हैवानियत के पक्षधर होते हैं। वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के आदेशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम मौजजम अली, अशफाक अहमद, राजू पठान, साहिल सिद्दीकी, बॉबी खान, तौफीक, छोटू अहमद, मजहर काजी, आसिफ, अल्ताफ खान, जुबेर खान, अबरार खान, अजर खान, इमरान खान, लल्ला खान, भूरे खान उपस्थित रहे।