भिण्ड, 20 अप्रैल। फायर ब्रिगेड मालनपुर में रविवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मालनपुर फायर ब्रिगेड आफिसर टीआई चतुर्वेदी ने की। ‘एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें’ की थीम पर आधारित अग्नि शमन सेवा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य औद्योगिक परिसरों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढाना और आग की घटनाओं को रोकने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण तैयार करना रहा।
उल्लेखनीय है कि अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल को प्रारंभ हुआ था। जिसका समापन समारोह मालनपुर फायर स्टेशन में रखा गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी, सूर्य रोशनी से मुकुल राय, सूर्या सिक्योरिटी ऑफिसर एवं समस्त फायर स्टेशन कर्मचारी उपस्थित रहे।