नरवाई में लगी आग को बुझाते समय दो ट्रैक्टर जले

– आग बुझाने के अधूरे इंतजाम का खामियाजा भुगत रहे किसान, प्रशासन के खिलाफ नाराजगी

ग्वालियर, 19 अप्रैल। उर्वा गांव में नरवाई में लगी आग बुझाते समय दो ट्रैक्टर जल गए। ट्रैक्टर से खेत जोतकर नरवाई में भडकी आग को काबू कर रहे दो किसान आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। प्रशासन के आग बुझाने के अधूरे इंतजाम होने से किसानों ने खुद आग काबू करने कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार इन दिनों क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। गेहूं कटाई के दौरान या उसके बाद खेतों में भडक रही आग से किसानों को काफी हानि हो रही है। प्रशासन द्वारा आग बुझाने के प्रयाप्त इंतजाम न किए जाने अब तक कई किसानों का नुकसान हो चुका है। शनिवार को चीनोर तहसील के ग्राम उर्वा और बेरनी मौजे के किसानों के खेतों में खडी नरवाई में अचानक आग भडक गई। गेहूं कटाई के बाद भूसे के लिए खडी नरवाई में सुलगी आग ने हवा के सहारे थोडी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। तेज लपटों के साथ आग खेतों में फैलने लगी। तेजी से आगे बड रही आग को देख किसान एकत्रित हुए और आगजनी की सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद काफी देर तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो गांव के किसान आग को बुझाने के लिए अपने-अपने ट्रैक्टर ले आए और उन्होंने ट्रैक्टर काल्टीबेटर से आग को रोकने के लिए खेतों की जुताई शुरू कर दी। किसान काफी देर तक आग बुझाने में जुटे रहे। आग बुझाते समय उर्वा के किसान शैलेन्द्र राणा और मोहित जाट के ट्रैक्टर में आग लग गई। नरवाई की आग ने ट्रैक्टर को थोडी ही देर में अपने आगोश में लिया। ट्रैक्टर में लगी आग के चपेट में आने से किसान बाल-बाल बच गए। किसानों ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं किसानों ने पानी डालकर ट्रैक्टरों को जलने से बचाने की कोशिश की। आगजनी में दोनों ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गए। उल्लेखनीय कि भितरवार, चीनोर, करहिया और बेलगढ़ा थाना क्षेत्र में केवल दो फायर ब्रिगेड हैं। भितरवार निकाय की इन दो फायर बिग्रेडों में से एक खराब रखी है। बची एक फायर बिग्रेड भी कंडम हालत में है।
भितरवार से लंबी दूरी तय कर पहुंची फायर ब्रिगेड
नरवाई में लगी आग की सूचना पर भितरवार से लंबी दूरी तय कर फायर ब्रिगेड उर्वा गांव पहुंची। दूरी ज्यादा होने पर फायर ब्रिगेड देरी से मौके पर पहुंच पाई जब आग से नरवाई और ट्रैक्टर जल चुके थे। वहीं बताते हैं। कि भितरवार नगर परिषद को उक्त फायर ब्रिगेड कंडम हालत में हैं। जिससे यह काफी धीरे धीरे चलती हैं। निकाय की एक फायर बिग्रेड खंडो पर है जो सुधरने के लिए डबरा में एक मेकेनिक के यहां खडी हुई है। गेहूं की फसल पकने से पूर्व निकाय के अधिकारियों ने इस खराब फायर बिग्रेड को दुरुस्त कराना उचित नहीं समझा।
बीते रोज भी जल गया था एक ट्रैक्टर
शुक्रवार को इकहरा गांव में भी एक ट्रैक्टर जल गया था। रीपर से भूसा बनाते समय ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया। यहां भी फायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंच पाई। वहीं दो दिन पूर्व सिघारन गांव के मौजे में भी नरवाई में आग भडक गई। टूटकर गिरे बिजली के तारों की चिंगारी से लगी आग को किसानों ने ट्रैक्टर खेत जोतकर आगे बडने से रोका। कडी मशक्कत से किसान आग पर काबू पा सके।