ग्वालियर, 19 अप्रैल। जिले की माधौगंज थाना पुलिस ने जनरल किराना स्टोर की दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 86 पैकेट राजश्री गुटका, 12 पैकेट सिगरेट एवं एक सीसीटीव्ही कैमरा, कुल कीमती लगभग 70 हजार रुपए के बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों व नकबजनों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी कर माल मशरूका की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएसपी लश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना बल की एक टीम गठित कर टीम को अपराध क्र.93/25 धारा 331(4),305 बीएनएस की चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को पकडने एवं चोरी गया माल मशरू का की बरामदगी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। शनिवार को पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबिर सूचना के आधार पर अवाडपुरा पानी की टंकी के पास से दो संदिग्धों को अभिरक्षा में लिया गया। दोनों संदिग्धों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को अवाडपुरा पानी की टंकी के पास कम्पू व दूसरे ने घोसीपुरा पीरछल्ला की दरगाह थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। दोनों संदिग्धों से उक्त चोरी के प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने जनरल किराना स्टोर से राजश्री गुटका के पैकेट, सिगरेट, कैमरा एवं नगदी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 86 पैकेट राजश्री गुटखा, 12 पैकेट सिगरेट एवं एक सीसीटीव्ही कैमरा कीमत लगभग 70 हजार रुपए का माल विधिवत जब्त किया गया। आरोपियों को थाना माधौगंज के अपराध सदर में गिरफ्तार कर चोरी के अन्य माल मशरूका के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात रहे कि फरियादी मुकेश अग्रवाल निवासी मामा का बाजार ने शिकायत की थी कि उसकी जनरल स्टोर की दुकान से 6-7 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुस कर राजश्री गुटखा की तीन बोरी, सिगरेट के 12 डंडे, एवं नगदी रुपए व एक सीसीटीव्ही कैमरा चोरी कर ले गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक मुकेश शर्मा, संतोष कुशवाह, केशव कुमार, जितेन्द्र तुरेले, मुलायम सिंह, जयसिंह, महेन्द्र शर्मा एवं सायबर सेल से उपनिरीक्षक रजनी रघुवंशी, आरक्षक सोनू प्रजापति, प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।