ग्वालियर, 05 अप्रैल। नगर निगम द्वारा विभिन्न मार्केट में बनाई गई दुकानों के आवंटन हेतु निगम द्वारा निरंतर प्रक्रिया की जा रही है, जिसमें अभी अनेक मार्केट में कई दुकान है रिक्त हैं, जिनके आवंटन हेतु आज निगम के अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न मार्केट के व्यापारियों के साथ बैठक कर चर्चा की गई।
नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघप्रिय के निर्देशानुसार शनिवार को अपर आयुक्त विजय राज के निर्देशन में शहर के विभिन्न मार्केट के व्यापारियों के साथ चर्चा की गई। जिसमें हुजरात मार्केट की नगर निगम की दुकानों को लीज पर देने के लिए व्यावसायिक संगठनों से एवं आस-पास के व्यापरियों से सुझाव लिया गया। इसके साथ ही मार्केट में आने वाली समस्या के निराकरण हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में गजराराजा स्कूल के पास खासगी बाजार मे निगम मार्केट की दुकानों को टेंडर के माध्यम से लीज़ पर देने हेतु सुभाष मार्केट के व्यापरियों, नेहरू मार्केट के सचिव आदि व्यापरियों से संपर्क कर सुझाव एवं विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक राजस्व प्रमेन्द्र जादौन, राजस्व लिपिक मृगेंद्र सहित संबंध राजस्व कर संग्राहक एवं बडी संख्या में व्यवसाई गण उपस्थित रहे।