हारजीत का दांव लगाते आधा दर्जन आरोपी दबोचे

भिण्ड, 01 नवम्बर। दबोह थाना पुलिस ने कस्बा क्षेत्र के ग्राम जगदीश पुरा में ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगाते आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को रविवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम जगदीश पुरा में चंदन दोहरे के गौंड़ा में कुछ लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी कर राजेश पुत्र मेवालाल एवं सतेन्द्र दोहरे निवासी जगदीश पुरा दबोह, वीर सिंह दौहरे एवं सर्वेश दोहरे निवासी चौक मोहल्ला, राहुल दोहरे निवासी दबोह, देवेन्द्र दोहरे निवासी जगदीश पुरा दबोह को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 12 हजार 230 रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों को थाना ले जाकर उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

रावतपुरा पुलिस ने चार जुआरी दबोचे

जिले के रावतपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बरुआ में जुआ खेलते चार लोगों को दबोचा है। जानकारी के अनुसार ग्राम बरुआ में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में पप्पू कोरी के घर के सामने से नरेश एवं नवनीत निवासी ग्राम बरुआ, रविन्द्र निवासी ग्राम बेहटा तथा मंगल निवासी ग्राम खजरी को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से चार हजार 300 रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई है। आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया।