जमीनी विवाद पर मारपीट, दांतों से कान काटा

भिण्ड, 01 नवम्बर। गोरमी कस्बा क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते तीन लोगों ने एकराय होकर एक प्रौढ़ की गालियां देते हुए मारपीट कर दी और दांतों से उसका कान काट लिया। पीडि़त ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
जानकारी के अनुसार केदार पुत्र मनीराम कुशवाह उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्र.दो गोरमी ने थाना पुलिस को बताया कि वार्ड क्र.पांच गोरमी निवासी राकेश सिंह पुत्र विजयराम, भीकाराम, अंकित का खेत वार्ड दो में स्थित है। जब वह सोमवार अपरान्ह वह वहां से जा रहा था तो जमीनी विवाद के चलते उक्त लोगों ने उसे रोककर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। तदुपरांत एक ने दांतों से उसका कान काट लिया। फरियादी केदार कुशवाह की रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34, 326 भादवि के तहत अपराध क्र.301/21 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।