डंपर की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 01 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत सम्राट होटल के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर अज्ञात डंपर की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 304ए, 279, 337 भादवि के तहत प्र्रकरण दर्ज कर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लखन पुत्र तुलसीराम आदिवासी उम्र 17 साल निवासी इन्द्रा नगर वार्ड क्र.पांच भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह उसके जीजा सौरभ उर्फ लक्की आदिवासी मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे तभी अज्ञात डंपर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी के जीजा की मौके पर ही मौत हो गई।