भिण्ड, 01 नवम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भानपुरा निवासी विवाहित नवयुवती ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 323, 34, 498ए भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती किरन पुत्री पूरन जाटव, पत्नी नवलेश जाटव उम्र 19 साल निवासी (मायका) ग्राम भोनपुरा ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजनों ने सोमवार को उसके मारपीट कर प्रताडि़त किया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति नवलेश जाटव, ससुर भागीरथ जाटव निवासी आदर्श नगर, खेरियातोर मेहगांव के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।