भिण्ड, 01 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत कृष्णा कॉलोनी भिण्ड में एक घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने एवं 10 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शीतल प्रसाद पुत्र भोगीराम मांझी उम्र 61 साल निवासी कृष्णा कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे 50 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने व 10 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया।
गेंथरी गांव से मोटर साइकिल चोरी, मामला दर्ज
भिण्ड। आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गेंथरी में घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रेमनारायण पुत्र चिरोंजीलाल जाटव उम्र 31 साल निवासी ग्राम गेंथरी ने पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की रात्रि में उसके ससुराल के घर के बाहर उसकी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. एम.पी.32 एम.जे.4016 खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।