भिण्ड, 31 अक्टूबर। जिले के आलमपुर एवं दबोह थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से दो किशोरियों के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आमलपुर थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.आठ आलमपुर निवासी परशुराम राठौर ने पुलिस को बताया कि उसकी गत 21 अक्टूबर को 14 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई, आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा है। फरियादी शंका जाहिर की है कि उसकी पुत्र को संदेही छोटेराजा पुत्र दयाराम जाटव निवासी ग्राम रायपुरा नं.दो बहला फुुसलाकर अगवा करके ले गया होगा। इधर दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बमनपुरा निवासी फरियादी राजू रजक ने पुलिस को बताया कि उसकी साढ़े 17 वर्षीय पुत्री शनिवार को बिना बताए घर से कहीं चली गई, जो बापिस नहीं लौटी, आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी कहीं पता नहीं चला है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।