भिण्ड, 31 अक्टूबर। जिले के मालपुर एवं गोरमी थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत टेवा फैक्ट्री तिराहा मालनपुर में हुई दुर्घटना के फरियादी संजय पुत्र बेताल सिंह पाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुरीखा ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह वह अपने दोस्त वैजनाथ के साथ साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी टेवा फैक्ट्री तिराहे पर सामने आ रहे ट्रक क्र. आर.जे.05 जी.सी.5099 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसका दोस्त घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत रावतपुरा पेट्रोल पंप के पास पोरसा रोड गोरमी में हुई दुर्घटना के फरियादी कैलाश पुत्र पानसिंह नरवरिया निवासी वार्ड क्र.चार गोरमी ने पुलिस को बताया कि गत 21 अक्टूबर को वह अपनी मोटर साइकिल लिए सड़क के किनारे खड़ा था तभी बस क्र. एम.पी.33 पी.0122 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।